लाखो, करोड़ो नहीं बल्कि अरबों में है इन कारों की कीमत

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 03:08:05 PM
Millions, billions, not millions of these cars price

क्या कहनें जिनकें शौक ऊंचे होते है वे अक्सर ऐसे शौक पालते है जो दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर जाता है। पूरी दुनिया में लग्जरी कारों की कम ही कंपनियां है लेकिन इन्हीं कंपनियों नें लग्जरी कारों को विश्वभर में मशहूर कर दिया है। लंबोर्गिनी, बुगाती, पोर्श, मर्सिडीज कंपनियों के नाम इस लिस्ट में शामिल है।  

जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगीं ये परफॉर्मेंस बाइक्स

यहां लाख करोड़ नहीं बल्कि अरबों रुपयों की कारों की बात हो रही है। जिन्हें खरीदना आपके और हमारे लिए महज एक सपना ही होगा। इतनी मंहगी कारों की खासियत के बारे में बात करें तो इनकी खासियत है इनकी रफ्तार। महज 3 सेंकंड में ये कारे 100 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ सकती है। तो आइए जानते है कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जो रफ्तार और कीमत के मामले में दुनियाभर में मशहूर है।   

= बुगाटी विजन ग्रेन टूरिज्मो कॉन्सेप्ट इसकी कीमत कीमत 367 करोड़ रुपए है। जिसकी अधिकत्तम स्पीड  400 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

= बुगाटी रेरॉन मेनसोरी एंपायर एडिशन इसकी कीमत 200 करोड़ रुपए है और अधिकतम स्पीड 430 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

रखेगें इन बातों का ध्यान तो सुपरकार की तरह दिखेगी आपकी कार

= लंबोर्गिनी अवेंताडोर मेनसोरी कॉम्पिटिशन इसकी कीमत है कीमत 134 करोड़ रूपए है और अधिकतम स्पीड 370 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

= 2017 कॉनिंगसेग रेगेरा -इसकी कीमत 127 करोड़ रूपए है और अधिकतम स्पीड 410 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

= हेनेसे वेनम जीटी स्पाइडर- इसकी कीमत 74 करोड़ रुपए है और अधिकतम स्पीड 440 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

= अराश एफ10 हाइब्रिड इसकी कीमत 106 करोड़ रुपए है और अधिकतम स्पीड 323 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

= 2016 कॉनिंगसे रेगेरा इसकी कीमत कीमत 134 करोड़ रुपए है और अधिकतम स्पीड 410 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

क्या आप अपनी कार में रखतें है ये जरुरी चीजें....

कब महिलाएं नहीं लेती सेक्स में रुचि?

इन तरीको से करेगें अपनी गर्लफैंड को प्रपोज तो नहीं करेगी कभी मना

सड़क पर बाइक चलाते समय इन बातो का रखें खास ध्यान



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.