मर्सिडीज का जोर बिक्री बाद की सेवाओं पर

Samachar Jagat | Sunday, 16 Apr 2017 03:59:53 PM
Mercedes emphasis Sale on subsequent services

मुंबई। लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज ग्राहकों का आधार बढऩे तथा दूसरे साल भी पहला स्थान प्राप्त करने से उत्साहित है और वह अब अपने ग्राहकों को बिक्री बाद दी जाने वाली सेवाओं पर ध्यान दे रही है। 

मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष बिक्री-बाद संतोष अय्यर ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहकों की औसत उम्र अब घटकर 37 पर आ गई है। कुछ साल पहले यह 45 थी। इसके परिणामस्वरूप हम बिक्री बाद सेवा पर ज्यादा निवेश कर रहे हैं। इससे ग्राहकों की शिकायतों के समाधान में लगने वाला समय कम हुआ है।’’

भारत में लॉन्च हुई 2017 ग्लैमर एफआई

कंपनी के मुख्यालय पुणे में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बड़ी पहल अपनी प्रीमियर एक्सप्रेस सेवा केंद्रों को मौजूदा आठ से बढ़ाकर 12 करना है प्रीमियर एक्सप्रेस सेवा 2,000 रुपये के अतिरिक्त शुल्क के साथ आती है।

अय्यर ने कहा कि तीव्र वृद्धि के लिये कारों की गुणवत्ता के साथ पहली बार कार खरीदार हैं। ये ज्यादातर पेशेवर लोग हैं। पहले खरीदार मध्यम आयु वर्ग के कारोबारी होते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।

इन दमदार फीचर्स के साथ रॉयल एनफील्ड ने उतारी अपनी ये धासूं बाइक 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ज्यादातर ग्राहक 70 प्रतिशत से अधिक पहली बार कार खरीदने वाले हैं। वे स्वयं कार चलाते हैं। उन्हें कम समय में कार की सर्विसिंग चाहिए। इसीलिए हमने नई सेवा ‘प्रीमियर एक्सप्रेस’ शुरू की है जिसके तहत कार की सर्विस दो घंटे में मुफ्त होती है।’’ मर्सिडीज क बिक्री मार्च तिमाही में 3,650 इकाई रही जबकि 2016 में उसकी बिक्री 13,231 थी।- भाषा

वोल्वो कार्स ने एस60 पोलस्टार पेश की, कीमत 52.5 लाख

फोर्ड ला रही है फीगो और एस्पायर स्पोर्ट्स, क्या होगा खास

रोमांचित कर देंगी जीप कंपास की ये 6 खासियतें  



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.