कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में वृद्धि करना चाहती है मारुति 

Samachar Jagat | Wednesday, 26 Apr 2017 09:55:42 AM
Maruti wants to increase compact sedan segment with new DZire

नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया एमएसआई अगले महीने तीसरी पीढ़ी की डिजायर को उतारने के साथ देश के कॉम्पैक्ट सेडान खंड में फिर वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य कर रही है। कंपनी ने आज की तारीख तक भारत में इस मॉडल की 13.81 लाख गाडिय़ां बेची हैं। कंपनी ने इस मॉडल को मार्च, 2008 में उतारा था।

होंडा जल्द उतारेगी स्कूटर और बाइक के चार नए मॉडल

कंपनी डिजायर का नया एडिशन 16 मई को ला रही है। चार मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट सेडान खंड में बिक्री घटी है। 2016-17 में कंपनी ने इस खंड में 4,02,608 वाहन बेचे। 2015-16 के 4,40,735 इकाई के आंकड़े से यह 8.65 प्रतिशत कम है।

आयशर ने पेश किए बीएस4 उत्सर्जन मानक वाले भारी क्षमता वाले ट्रक 

वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का डिजायर की बिक्री 14.67 प्रतिशत घटकर 1,99,878 इकाई रह गई, जो इससे पिछले साल 2,34,242 इकाई रही थी।मारुति के कार्यकारी निदेशक बिक्री एवं विपणन आर एस कल्सी ने कहा, ''क्षमता की कमी की वजह से हमें कुछ मॉडलों का उत्पादन समायोजित करना पड़ रहा है। इनमें डिजायर भी शामिल है। इससे हम बालेनो और विटारा ब्रेजा जैसे मॉडलों के लिए इंतजार की अवधि घटा पाएंगे। 

बोली लगाकर पाएं सुपरकार चलाने का मौका

हाइब्रिड अवतार में आने वाली है स्कोडा सुपर्ब, जानिये कब होगी लॉन्च

फेसलिफ्ट हुंडई एक्सेंट लॉन्च, कीमत 5.38 लाख रूपए से शुरू



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.