मारुति अगले वित्त वर्ष पेश करेगी चार नए वाहन

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2017 06:58:05 AM
Maruti to launch four new cars in 2017-18; Swift to be launched next year

जिनेवा। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की अगले वित्त वर्ष में चार नए वाहन पेश करने की योजना है।

बीते कुछ साल में कंपनी हर साल दो नए वाहन पेश करती रही है। कंपनी बाजार में अपनी पैठ मजबूत बनाने के लिए नए वाहनों की पेशकश में तेजी लाना चाहती है।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विणनन व बिक्री) आर एस कलसी ने जिनेवा मोटर शो के अवसर पर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हमने पहले घोषणा की थी कि 2020 तक हम 15 नए वाहन लाएंगे। अब तक आठ वाहन पेश किए जा चुके हंैं। योजना के तहत हम अगले वित्त वर्ष यानी 2017-18 में चार नए वाहन लाएंगे।

उन्होंने कहा कि उक्त चार वाहनों में से दो नए मॉडल और दो नए संस्करण होंगे।

कंपनी पूरी तरह नई स्विफ्ट पेश करेगी जो कि वसंत 2018 में पेश की जाएगी। इसी तरह इसी साल बाद में कंपनी एक्स क्रास का उन्नत संस्करण पेश करने की तैयारी में है। कलसी ने हालांकि, भावी वाहनों का ब्यौरा देने से इनकार किया।

वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर कलसी ने कहा कि बाजार में तेजी का रुख है और कंपनी की समूचे वाहन उद्योग की वृद्धि से बेहतर रहती है। ‘‘पिछले पांच साल से हम काफी अच्छी दर से वृद्धि कर रहे हैं और अगले वित्त वर्ष में हमें दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद है।’’

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी के दौरान कंपनी ने करीब 13 लाख वाहनों की बिक्री की है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.