यात्री वाहन खंड में मारुति, टाटा मोटर्स, रेनो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी

Samachar Jagat | Sunday, 19 Mar 2017 04:22:15 PM
Maruti, Tata Motors, Renault's market share increased in passenger vehicle segment

नई दिल्ली। देश में यात्री वाहन खंड में काम कर रही सात प्रमुख कंपनियों में मारति सुुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स तथा रेनो ही ऐसी हैं जिनकी बाजार हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में बढ़ी हैं।

हुंदै मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा कार्स इंडिया तथा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर सभी की बाजार हिस्सेदारी में उक्त अवधि के दौरान गिरावट आयी।

मारुति सुजुकी का बिक्री नेटवर्क 2,000 के पार, 1,643 शहरों में पहुंच बनाई

सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री अप्रैल-फरवरी के दौरान 9.16 प्रतिशत बढक़र 27,64,206 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में यह 25,32,288 इकाई थी।

प्रमुख कंपनी मारति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में बढक़र 47.6 प्रतिशत हो गयी। कंपनी ने इस दौरान 13,15,946 इकाई बेची। पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 46.85 प्रतिशत थी और कंपनी ने 11,86,456 इकाई बेची थी।

मार्च में पेश की गई प्रमुख पांच कारें

हालांकि दूसरे स्थान पर आने वाली हुंदै मोटर की बाजार हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में घटकर 16.82 प्रतिशत पर आ गयी। इस दौरान कंपनी ने 4,64,948 वाहन बेचे। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में कंपनी ने 4,43,123 इकाई बेची थी और उसकी बाजार हिस्सेदारी 17.49 प्रतिशत थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-फरवरी में 2,10,776 इकाई रही और इसके साथ कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 7.62 प्रतिशत रही। वहीं एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 8.27 प्रतिशत थी और उसने 2,09,422 वाहन बेचे थे।

होंडा लाई भारतीय बाजार में अपनी ये दमदार कार जानिए किन फीचर्स से है लैस

सुजुकी ने पेश की BS-4 suzuki hayate ep

अब इन टिप्स को अपनाकर इस विकेंड करे अपनी कार को साफ



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.