मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में इजाफा

Samachar Jagat | Wednesday, 02 Nov 2016 04:10:58 PM
Maruti Suzuki's domestic sales increased

नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री इस साल अक्टूबर महीने में दो फीसदी बढ़ी है। हालांकि इसी अवधि में कंपनी के यूटिलिटी व्हीकल श्रेणी के वाहनों की बिक्री दोगुनी हो गई है। कंपनी ने आज जारी बिक्री के आंकड़ों में बताया कि अक्टूबर 2015 के 1,21,063 वाहनों की तुलना में अक्टूबर 2016 में उसकी घरेलू बिक्री दो फीसदी बढकर 1,23,764 वाहन हो गई। 

कंपनी ने एक बयान में बताया कि ऑल्टो और वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री साल दर साल आधार पर 10 प्रतिशत घटकर आलोच्य अवधि में 33 हजार 928 वाहन पर आ गई है। कॉम्पैक्ट कार श्रेणी (स्विफ्ट,बलेनो, एस्टिलो, रिट््ज और डिजायर जैसे मॉडल) की बिक्री में भी सालाना आधार पर दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। गत साल अक्टबूर में इस श्रेणी के 51 हजार 48 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि आलोच्य माह में उसकी बिक्री घटकर 50 हजार 116 वाहन हो गई। 

यूटिलिटी व्हीकल वाहनों की बिक्री में हालांकि लगभग दोगुना इजाफा हुआ। गत साल की समान अवधि के नौ हजार 435 वाहनों की तुलना में इस साल अक्टूबर में यह आंकड़ा बढकर 18 हजार आठ वाहन पहुंच गया। सेडान श्रेणी के सियाज की बिक्री में भी साल दर साल आधार पर बढोतरी दर्ज की गई। गत साल के पांच हजार 890 वाहनों की तुलना में इसकी बिक्री आठ प्रतिशत बढकर छह हजार 360 वाहन पर पहुंच गई। 


मारुति सुजुकी के (विपणन एवं बिक्री) कार्यकारी निदेशक आर एस कलसी ने कहा, मारुति सुजुकी के उत्पादों की मांग पूरे माह बनी रही। सियाज, एस क्रॉस, एर्टिगा, ब्रेजा और बलेनो जैसे वाहनों की बिक्री से बाजार का रुख सकारात्मक रहा। हालांकि इस माह काम करने के कम दिनों और स्टॉक प्लान के कारण माह दर माह आधार बिक्री थोड़ी प्रभावित हुई है। पिछले साल की तुलना में लेकिन इस साल त्योहारी मांग में लगभग 14 प्रतिशत की बढोतरी हुई है।  



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.