मारुति ने पेश किया वैगनआर फलिसिटी लिमिटेड एडिशन

Samachar Jagat | Friday, 25 Nov 2016 03:20:26 PM
Maruti launched WagonR Flisiti Limited Edition

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज वैगन आर फलिसिटी लिमिटेड एडिशन के लांचिंग की घोषणा की जिसकी कीमत 4.40 लाख रुपए से शुरू होगी।

रेनो क्विड नें एक लाख यूनिट बिक्री का आकंड़ा किया पार

इसे दो संस्करणों में पेश किया गया है। एलएक्सआई की कीमत 4.40 लाख रुपए तथा एटीएम वाले वीएक्सआई-एएमटी (ओ) संस्करण की कीमत 5.37 लाख रुपए होगी।

कंपनी ने बताया कि एलएक्सआई वेरिएंट में डिस्प्ले और वॉयस गाइडेंस के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर तथा स्पीकर के साथ डबल-डिन ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम है। इस सेलिब्रेशन एडिशन में पीयू सीट और स्टीयभरग कवर, बॉडी ग्राफिक तथा रियर स्पॉयलर भी हैं जो इसे अधिक आकर्षक बनाते हैं।

विंटर सीजन में अपनी कार की करें ऐसे देखभाल

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री)आर.एस$कलसी ने कहा, वैगन आर देश के सफलतम ब्रांडों में से है। पिछले पांच साल से यह लगातार पांच सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में शामिल है। ब्रांड में आये बदलावों के साथ इसकी लोकप्रियता भी बढ़ी है। हम कुछ अलग तथा खास बनाकर इसका जश्न मनाना चाहते हैं। वैगन आर फलिसिटी उसी का परिणाम है तथा हम इसकी संख्या सीमित रखना चाहते थे।

जगुआर लैंड रोवर की कारों में शामिल होगा ये खास फीचर

तो इस कारण बंद हो सकती है नैनो कार

इस छोटी सी चीज को रखें घर में, होगी धन की बरसात



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.