भारत में निर्माण कर बाहर निर्यात करने में नम्बर वन कार कंपनी बनी हुंडई

Samachar Jagat | Monday, 24 Apr 2017 10:53:55 AM
Making in India Exporting out Number One Car Company Hyundai

भारत के बाहर की कार कंपनिया अब यही कारों का निर्माण कर उनकों निर्यात करने का काम कर रही है। भारत को ऑटोमोबाइल कंपनियां एक्सपोर्ट हब के रूप में प्रयोग कर रही हैं।

इसके चलते अब भारत में कारें बनाकर बाहर निर्यात करने का चलन तेजी के साथ बढ़ रहा है। देश से सबसे अधिक कारें निर्यात करने वाली कंपनी में हुंडई का नाम सबसे ऊपर आता है।

यहां की बनी कारें ढेर सारे विकासशील देशों में हाई डिमांड पर हैं। हाल ही में रेनो ने होंडा कार्स और महिंद्रा को पछाड़ते हुए भारत के टॉप 10 कार निर्यातक के रूप में अपनी जगह बना ली है।

भारत के कार एक्सपोर्ट हब बनने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है यहां का सस्ता लेवर जिससे गाड़ी बनाना सस्ता हो जाता है।

आंकड़ों की बात करें तो हुंडई मोटर ने 2016-17 में 167120 कारों का निर्यात किया। फोर्ड ने दूसरे नंबर पर रहते हुए 158469, तीसरे नंबर पर मारुति ने 122,039, चौथे नंबर पर निसान ने 111612, पांचवें नंबर पर रहते हुए फोक्सवैगन ने 86852, जीएम इस मामले में छठे नंबर पर है और इसने इस दौरान 70969, टोयोटा ने 12,748, रेनो ने 10641, महिंद्रा ने 10173, होंडा कार्स को 10वां स्थान मिला है।
 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.