हुंडई क्रेटा और डस्टर को टक्कर देगी ये महिन्द्रा एसयूवी

Samachar Jagat | Monday, 06 Mar 2017 01:07:31 PM
mahindra eyeing creta duster with a new tivolibased suv

महिन्द्रा जल्द ही एक नई एसयूवी पर काम शुरू करने वाली है, इसे महिन्द्रा स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 के बीच पोजिशन किया जाएगा। नई एसयूवी को फिलहाल एस201 कोडनेम दिया गया है, यह सैंग्यॉन्ग टिवोली वाले प्लेटफार्म पर बनेगी, इसका मुकाबला हुंडई की क्रेटा और रेनो डस्टर से होगा। एस201 की कीमत 10 लाख रूपए से 14.5 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

फिलहाल इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का बोलबाला है, हर महीने इसे बिक्री के अच्छे आंकड़े मिल रहे हैं, पिछले महीने हुंडई ने नौ हजार से ज्यादा क्रेटा बेची थीं। डस्टर भी काफी पॉपुलर एसयूवी है, लेकिन अब यह सेगमेंट में पुरानी हो गई है और इसकी मांग निरंतर घट रही है। दोनों ही 5-सीटर एसयूवी हैं, लेकिन प्रीमियम अहसास वाले केबिन और कार जैसे कंफर्ट और शार्प डिजायन की वजह से क्रेटा को ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

बात करें महिन्द्रा एस201 की तो यह सैंग्यॉन्ग की 5-सीटर एसयूवी टिवोली वाले प्लेटफार्म पर बनेगी। इसे महिन्द्रा के स्वामित्व वाली इटालियन डिजायन फर्म पिनिनफ्रिना से मिले इनपुट के आधार पर भारत में तैयार किया जाएगा।

इस एसयूवी को कौन से इंजन मिलेंगे यह कहना अभी जल्दबाज़ी होगी, लेकिन उम्मीद है कि मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए महिन्द्रा इसे पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उतारेगी। महिन्द्रा इन दिनों सैंग्यॉन्ग के साथ मिलकर 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन डेवलप कर रही है, संभावना है कि एस201 में यह पेट्रोल इंजन आ सकता है।

नई एसयूवी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन वर्जन इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में दिखाया जाएगा और 2018 में ही इसे लॉन्च भी किया जा सकता है।

इस सेगमेंट में मौजूद एसयूवी की कीमतें 9.45 लाख से शुरू होती हैं और 15 लाख रूपए तक जाती हैं, एस201 की संभावित कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती है...

एसयूवी एक्सयूवी500 स्कॉर्पियो एस201 क्रेटा डस्टर
बेस वेरिएंट की कीमत (2-व्हील ड्राइव, डीज़ल) 12.46 9.66 10 (संभावित) 10.10 9.45
टॉप वेरिएंट की कीमत (2-व्हील ड्राइव, डीज़ल) 17.57  14.29 14.51 (संभावित) 14.62  13.89 
सभी कीमत लाख रूपए में (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Source: Cardekho.com



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.