जानिए! महिंद्रा अपनी किस कार की बिक्री को कर सकता है बंद

Samachar Jagat | Friday, 25 Nov 2016 04:10:03 PM
Learn More! Mahindra to sell your car, which can be closed

नई दिल्ली। कार निर्माता भारतीय कंपनी महिंद्रा नें कुछ साल पहले ही अपनी इलेक्टॉनिक कार को भारतीय बाजार में पेश किया था। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार का नाम E20 हैचबैक नाम दिया गया था। पहली इलेक्ट्रिक कार होनें के बावजूद जिस उम्मीद से कंपनी नें इसे बाजार में पेश किया था उन उम्मीदो पर यह कार खरी नहीं उतर पाई।

मारुति ने पेश किया वैगनआर फलिसिटी लिमिटेड एडिशन

आपको बता दें कि बाजार में मिल रही कमजोर प्रतिक्रिया के चलते कंपनी नें अपनी इस कार की बिक्री बंद करनें का फैसला किया है। गौरतलब है कि कंपनी ने 2013 में इस कार को भारतीय ऑटो बाजार में पेश किया था। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 5.95 लाख रुपए से 6.30 लाख(एक्स शोरुम, दिल्ली) रुपए की कीमत पर उतारा था।

रेनो क्विड नें एक लाख यूनिट बिक्री का आकंड़ा किया पार  

इस साल कंपनी ने इसी का नया वर्जन चार दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक E2O प्लस बाजार में पेश किया था। जिसकी शुरुआती कीमत 5.46 लाख रूपए से है जो 8.46 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसके इंजन से लेकर फीचर्स में कई सारे बदलाव किए गए है।

विंटर सीजन में अपनी कार की करें ऐसे देखभाल

जगुआर लैंड रोवर की कारों में शामिल होगा ये खास फीचर

तो इस कारण बंद हो सकती है नैनो कार



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.