नोटबंदी से कितना प्रभावित हुआ है ऑटो सेक्टर जानिए!

Samachar Jagat | Tuesday, 29 Nov 2016 02:52:45 PM
Know how much auto sector has been hit by Notbandi!

नोटबंदी की बात करें तो अभी संपूर्ण भारतीय बाजार इसकी चपेट में आ रखा है। गौरतलब है कि भारत के माननीय पीएम मोदी जी नें 8 नवंबर से 500-1000 रुपए के नोटो पर प्रतिबंध लगा दिया था। यानि की बाजार में 500-1000 के नोट नहीं चलेगें। इस फैसले के बाद रातो-रात सारे सेक्टर में इसका नकारात्मक प्रभाव देखनें को मिला। दलहन हो या शेयर बाजार सभी का कारोबार निचले स्तर पर है। वहीं बात करें ऑटो सेक्टर की तो इस सेक्टर में नोटबंदी का असर इतना देखनें को नहीं मिला है।

एस्टन मार्टिन डीबी11 हवा के साथ दौड़ती है ये कार

कारो, दुपहिया वाहनों के शोरुम में जरुर ग्राहकों की कमी देखी जा सकती है लेकिन इसका मामूली असर ही इस सेक्टर पर देखनें को मिला है। इसपर असर नहीं पड़नें की सबसे बड़ी वजह है ग्राहको द्दारा चैक या फिर फाइनेंस पर वाहन खरीदना। हां यहां इस बात का ध्यान जरुर देना होगा कि नोटबंदी का असर सेंकड़ हैंड गाड़ियों के बाजार पर जरुर पड़ा है। क्योंकि यहां ग्राहक नगद लेनदेन करता है। इसलिए सैकंड हैंड गाड़ियों के बाजार में जरुर इसका असर देखा जा सकता है।

मिनी कूपर के कार्बन एडिशन को खास बनाते है ये फीचर्स       

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स का मानना है कि कुछ हफ़्तों बाद ये असर भी बाक़ी नहीं रहेगा। जानकारों का कहना है कि अभी लग्जरी कारों और ग्रामीण इलाकों में दो पहिया वाहनों के बाज़ार पर कुछ चोट पड़ी है लेकिन इस इसकी स्थिति इतनी भी खराबी नहीं है कि इससे उभरा ना जाए।

जानिए कैसे लड़कों के लिए क्रेज़ी होती है लड़कियां

कहीं फैशन के चक्कर में आप गलती तो नही कर रही ?

O.M.G तो बॉलीवुड के इस स्टार के पास है कारो की ‘गॉडजिला’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.