भारत स्टेज-एक, दो के वाहनों को हटाने की नीति बनायी जाए : टोयोटा

Samachar Jagat | Wednesday, 29 Mar 2017 10:05:44 AM
India's Stage-One, two-wheeler policy to be removed: Toyota

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का कहना है कि देश में वाहनों में भारत स्टेज-4 उत्सर्जन मानक लागू कराने के उपायों के साथ सरकार को भारत स्टेज-1 और 2 मानक वाले पुराने वाहनों को धीरे धीरे हटाने की एक नीति भी लागू करनी चाहिए।

ओके प्ले ने ई वाहन बाजार में रखा कदम

कंपनी ने सरकार के भारत स्टेज-3 मानक वाहनों को हटाने की कोशिशों का समर्थन किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है।

मौजूदा समय में उच्चतम न्यायालय ऑटोमोबाइल कंपनियों की की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें उन्होंने विनिर्मित स्टॉक में पड़े भारत स्टेज-3 मानक वाले 8.2 लाख वाहनों को बाजार में खपाने की अनुमति मांगी गयी है।

दुकाती डियावेल डीजल का सीमित संस्करण पेश, कीमत 19.92 लाख

अदालतें अब प्रदूषण को लेकर सख्त हैं और सरकार ने फैसला किया है कि एक अप्रैल से देश में केवल भारत स्टेज-4 मानक वाहनों की बिक्री को ही अनुमति होगी। टोयोटा ने कहा, ‘‘हमारी सरकार से दरख्वास्त है कि वह भारत स्टेज-2 और भारत स्टेज-3 मानक वाहनों को भी हटाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करे।’’

कंपनी ने कहा कि यह सरकार का सही दिशा में उठाया गया कदम है। उसने एक साल से अधिक अवधि से भारत स्टेज-3 मानक वाहनों का विनिर्माण बंद कर दिया है।

कारों पर लेगा 15 प्रतिशत जीएसटी उपकर

इन तीन लग्ज़री कारों के साथ भारत आई लेक्सस

निसान ने पेश किया टेरानो का नया एडिशन



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.