भारत की ये बाइक्स जो माइलेज के मामले में है सबसे बेहतर

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 10:37:54 AM
India is the best in terms of mileage, which these bikes

नई दिल्ली। बाइक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा जो बात ध्यान देने वाली होती है वह है माइलेज। दिन पे दिन बढ़ते पेट्रोल के दामों नें ये सोचनें पर ही मजबूर कर दिया कि वे उसी बाइक को पहले तवज्जों दे जो अच्छा माइलेज देती हो। अक्सर बाइक्स खऱीदते समय उन बाइक्स के रिजेक्ट होनें के पिछे यही वजह होती है कि ग्राहक उस विकल्प को लेना पंसद नहीं करते जो माइलेज के मामले में बेहतर ना हो।

टीवीएस अकुला 310 भारत में देगी अगले साल दस्तक

तो आइए कुछ ऐसी ही बाइक्स के बारे में जाना जाएं। जो अच्छा माइलेज देने में बेहतर हो।

- बजाज सीटी100बी- इस बाइक के माइलेज पर ध्यान दे तो यह बाइक 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत भी बेहद कीफायती है इसकी कीमत केवल 31हजार रुपए है।

- बजाज प्लैटिना ईएस- यह बाइक 96.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

जानिए किस बाइक नें कर रखा है पूरी दुनिया को अपना दिवाना

- टीवीएस स्पोर्ट- इस बाइक का माइलेज 95 किलोमीटर प्रति लीटर है।

- हीरो स्पलेंडर प्रो- 93.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

- हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर प्रो- यह बाइक 93.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

- बजाज डिस्कवर- बजाज डिस्कवर 100सीसी 90.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देनें में सक्षम है।

- बजाज सीटी100- 89.5किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की हद ,बगैर अंडरगारमेंट्स पहने ही पहुंच गयी इवेंट में 

Read more: पहली इंटीमेसी के बाद महिलाओं की इंटेलीजेंसी में होता है इजाफा

जानिए! सबसे पहले किसने किया था सूर्य षष्ठी व्रत



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.