कुछ इस तरह करे सर्दियों में अपनी कार की देखभाल

Samachar Jagat | Saturday, 19 Nov 2016 11:12:23 AM
In such a way to take care of your car in winter

कार की देखरेख करना बेहद जरुरी होता है। कार खरीदना जितना आसान है उतना ही मुश्किल है उसका मेंटेंनेंस। जी हां बात करें कार की देखरेख की तो अक्सर देखा और सुना है कि सर्दियों में कार का स्टार्ट ना होना। ये समस्या उस वक्त आपकी परेशानी का कारण बन जाती है जब कार बार-बार स्टार्ट करनें पर भी कार स्टार्ट नहीं हो पाती। इस परेशानी को दूर करनें के लिए कार उपभोक्ता कई तरह के उपायों को अपनाते है।

इन उपायों में सेल्फ मारना, धक्का मारना सामान्य है। सर्दी की इस परेशानी का कई लोग इंजन में खराबी से लगा लेते है। लेकिन हकीकत में ये समस्या सर्दी के मौसम के चलते होती है। आज हम आपको बतानें जा रहे है कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो आपकी कार को सर्दी के मौसम में की जाने वाली देखरेख से रुबरु कराएगा।

कीमत के मामले में कारो को भी पीछे छोड़ दिया इस बाइक नें

= बैटरी- कार का चलते चलते स्टार्ट ना होने का सीधा कारण बैटरी से लगाया जा सकता है। इसलिए बैटरी को हमेशा दुरुस्त रखना बेहद जरूरी है। इसलिए बैटरी की पूरी तरह से देखभाल करनी चाहिए।  

= बैटरी की समय समय पर सफाई करते रहे। साथ ही इसे ड्राय भी रखे ताकि ये खऱाब ना हो।

= कार की बैटरी में पाए जानें वाला बैटरी वॉटर का लेवल हमेशा फुल रखें ऐसा करने से बैटरी पॉवर कम नहीं होता।

वोल्वो की एस90 इन फीचर्स से है लैस

= बैटरी को समय-समय पर चार्ज करवाते रहना चाहिए। ताकि बैटरी की लाइफ लंबी होगी।  

= जब भी बैटरी से जुड़ा कुछ भी काम करें तो पूरी सावधानी से करें क्योंकि बैटरी का पानी आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

= कार पार्क करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि बैटरी पर लगे सारे इलेक्ट्रिकल कनेक्शन अच्छी तरह से हो। यानि उनकी एक बार अच्छे से जांच कर लें।

= ये ध्यान रहे कि यदि कार उपभोक्ता कुछ दिनों के लिए पार्क कर रहे हैं तो उसकी बैटरी फुल चार्ज करके ही पार्क करें।

= बैटरी अगर ज़्यादा पुरानी हो गई हो तो उसे जल्द ही बदलवा दें।

= एक बार देख लें कि बैटरी की सैटिंग लूज न हो और सारे इलेक्ट्रिक कनेक्शन ठीक से लगे हों।

भारतीय बाजार में 2017 तक दस्तक देगी फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट

चाय के कप को पकड़नें का सही तरीका क्या आप जानते है.....

इन तरीको से करेगें अपनी गर्लफैंड को प्रपोज तो नहीं करेगी कभी मना

इन तरीको से करेगें अपनी गर्लफैंड को प्रपोज तो नहीं करेगी कभी मना



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.