हुंडई ने पेश किया नया एसयूवी टक्सनकीमत 18.99 से 24.99 लाख रुपए तक

Samachar Jagat | Tuesday, 15 Nov 2016 10:15:59 AM
Hyundai introduced new SUV Tksonkimt 24.99 lakh from 18.99

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में तीसरी पीढ़ी का नया स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) टक्सन पेश किया जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए से लेकर 24.99 लाख रुपए तक है। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई के कू ने इस वाहन को यहां पेश करते हुए कहा कि एसयूवी वर्ग में अपनी उपस्थति को और सशक्त करने के उद्देश्य से तीसरी पीढ़ी के टक्सन को भारतीय बाजार में उतारा गया है। पिछले 12 वर्षाें में दुनिया भर में अब तक 45 लाख टक्सन की बिक्री हो चुकी है। इसका डिजाइन हुंडई की फ्लुइडिक स्कल्पचर 2.0 फिलॉसफी पर किया गया है। 

इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ ही सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इसके लिए छह एयर बैग दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें कई ऐसो फीचर हैं जो भारत में इस वर्ग में उपलब्ध एसयूवी में पहली बार दिए गए हैं। इसमें 2.0 न्यू ड्युअल वीटीवीटी पेट्रोल और 2.0 आरई वीजीटी डीजल इंजन है। पेटोल इंजन 1999 सीसी और डीजल इंजन 1995 सीसी का है।

  कू ने कहा कि टक्सन छह स्पीड मैनुअल एवं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में है। पेट्रोल इंजन 13.03 किलोमीटर और डीजल इंजन 18.42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। उन्होंने कहा कि भारत में इसके पांच मॉडल उतारे जा रहे हैं जिनमें टू व्हील मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए एवं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 21.79 लाख रुपए है। 

इसी तरह से टू व्हील मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 21.59 लाख रुपए, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 23.48 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जीएलएस की कीमत 24.99 लाख रुपए है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.