होंडा ने BS-IV इंजन के साथ लॉन्च किया एक्टिवा 4G

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2017 01:41:24 PM
Honda launches Activa 4G with compliant BS-IV engine at priced Rs 50730

जापान की टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने BS-IV इंजन के साथ नई एक्टिवा 4G भारत में लांच किया है। कंपनी इस ऑटोमैटिक स्कूटर को भारत स्टेज 4 एमिशन कंम्पलाएंट के तहत पेश किया है। इसके अलावा इसमें नया ऑटोमेटिक मैनलाइट ऑन (एएचओ) फीचर भी दिया गया है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 50,730 रुपए रखी है। यह दो रंगो में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके कलर मैट सीलीन सिल्वर मेटैलिक व मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक होंगे।

नई एक्टिवा 4G में नया पुन:-निर्मित फ्रंट सेंटर कवर व मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस स्कूटर में होंडा कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (BCS) मौजूद है, जो रियर ब्रेक लगाने पर दोनों टायरों पर बराबर दबाव बनाएगा, जिससे ज्यादा स्पीड पर भी स्कुटर को सुरक्षित रोका जा सकेगा। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स जैसे ट्यूबलेस टायर्स व सीट स्टोरेज स्पेस आदि भी मौजूद हैं।

एक्टिवा 4जी में 109 सीसी का ईको टेक्नोलॉजी से लैस बीएस-4 इंजन लगा है, जो 8 बीएचपी की पावर व 9 एनएम का टार्क पैदा करता है।

होंडा इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूध विंदर सिंह गुलेरिया ने कहा है कि हम पर 1.5 करोड़ परिवारों ने भरोसा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक्टिवा पहला ऑटोमैटिक स्कूटर है जिसे दुनिया का नम्बर 1 टू व्हीलर 2016 का दर्जा प्राप्त है। उम्मीद है कि यह स्कूटर बेहतरीन इंजन व नए फीचर्स के साथ लोगों को पसंद आएगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.