हीरो ने लैक्ट्रो ब्रांड के तहत चार ई-साइकिल पेश की

Samachar Jagat | Friday, 25 Nov 2016 04:06:36 AM
Hero launches four e-cycles under Lectro brand

नई दिल्ली। हीरो साइकिल ने लैक्टूो ब्रांड के तहत ई-साइकिल पेश की है जिसमें इलेक्ट्रिक पैडल भी लगाए गए हैं। इनकी कीमत 42,000 से 83,000 रुपए के बीच है।

कंपनी ने यह ब्रांड साल की शुरुआत में बर्मिंघम में पेश किया था। कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक पैडल तकनीक वाली साइकिल ईपीएसी का भारत में विस्तार करने की है और अगले कुछ महीनों में इस श्रेणी के तहत कंपनी 20 उत्पाद पेश करेगी।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ईपीएसी भारतीय साइकिल बाजार में नया विचार है। पिछले कुछ सालों में प्रीमियम साइकिलों का बाजार मजबूत हुआ है लेकिन ईपीएसी को हाल ही में पेश किया गया है। इसमें बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं।’’

ईपीएसी साइकिलों में अलग से लगने वाली बैटरी होती है जिसे निकालकर घर में चार्ज किया जा सकता है। चार घंटे चार्ज करने के बाद यह 50 किलोमीटर तक चलती है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.