जनरल मोटर्स का गुजरात स्थित कार संयंत्र 31 मार्च से होगा बंद

Samachar Jagat | Saturday, 04 Mar 2017 04:49:53 PM
General Motors car plant in Gujarat will be closed from March 31

गांधीनगर, दुनिया भर की अग्रणी अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स के मध्य गुजरात के हालोल स्थित संयंत्र को इस माह के अंत तक बंद कर दिये जाने की पूरी संभावना है। 1996 में इस संयंत्र को करीब 170 एकड क्षेत्र में स्थापित किया गया था और इसकी उत्पादन क्षमता एक लाख 10 हजार इकाई सालाना की थी।

 समझा जाता है कि शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज कारपोरेशन नाम की कंपनी इस संयंत्र का अधिग्रहण कर सकती है। पर वह इसके करीब 700 ठेका कामगारों समेत 1600 कर्मियों को नहीं रखना चाहता। 

इसके अतिरिक्त संयंत्र को सरकार की ओर से मिलने वाले कर लाभ को लेकर भी कुछ मुद्दों पर चल रही अडचनों को भी दूर कर लिया गया है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.