वैश्विक स्तर पर फोर्ड के नौकरियों में कटौती का भारत पर खास असर नहीं 

Samachar Jagat | Thursday, 18 May 2017 10:49:25 AM
Ford's job cuts at global level have little impact on India

नई दिल्ली। अमेरिकी वाहन कंपनी फोर्ड ने उत्तरी अमेरिका और एशिया प्रशांत में 1,400 नौकरियों की कटौती की घोषणा की है। फोर्ड की इस घोषणा से उसके भारतीय परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा।

ड्रूम करेगा 225 करोड़ रुपए का निवेश

कंपनी ने कहा है कि उसकी योजना उत्तरी अमेरिका तथा एशिया प्रशांत में अपनी 10 प्रतिशत वेतन लागत तथा कर्मचारियों की संख्या को कम करने की है। इसके लिए वह स्वैच्छिक पैकेज की पेशकश करेगी।

मर्सीडीज बेंज ने पेश की 'विशेष वारंटी योजना' 

फोर्ड ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि 1,400 कर्मचारियों पर सितंबर के अंत तक प्रभाव पड़ेगा।’’ कंपनी जून की शुरआत में कर्मचारियों को नौकरी के हटने के पैकेज कार्यक्रम की जानकारी देगी। सूत्रों ने कहा कि फोर्ड की भारतीय इकाई पर इसका विशेष असर पडऩे की संभावना नहीं है क्योंकि उसका यहां परिचालन जिन कार्यों में है उसे इस प्रक्रिया से अलग रखा गया है।- भाषा

बीएमडब्ल्यू एक्स 1 पेट्रोल माॅडल भारत में हुआ लांच

सौर ऊर्जा से चलने वाला रिक्शा जल्द आएगा मार्केट में

मारुति ने पेश की न्यू डिजायर, कीमत 5.45 से 9.41 लाख रुपए 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.