इन शानदार फीचर्स से लैस है हुंडई की ट्यूशॉ एसयूवी

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 09:28:30 AM
Equipped with these fantastic features Hyundai's SUV Tuso

नई दिल्ली। हुंडई ट्यूशॉ का बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्रहको के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है। ऑटो सेक्टर की जानी मानी कंपनी हुंडई नें अपनी अपनी नई कार हुंडई ट्यूशॉ को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इस कार को 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

तो ये है देश की सबसे मंहगी बाइक्स जिन्हें खरीदनें का सपना हर कोई नहीं देख सकता

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल-टोन ब्लैक-बीज इंटीरियर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (बेस ट्रिम), लेदर अपहोल्स्ट्री (हाई-ट्रिम), मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक हेडलैंप, पडल लैंप, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। कार में तीन ड्राइविंग मोड - नॉर्मल, स्पोर्ट और इको भी दिया गया है। कार में इसके अलावा 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो लगाया गया है। इस सिस्टम में वॉयस रेकग्निशन, ब्लूटूथ, यूएसबी, ऑक्स की सुविधा भी है।

आपको बता दें कि कंपनी की ये एसयूवी 2 पेट्रोल वेरिएंट में और 3 डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में2WD मैनुअल ट्रांसमिशन, 2WD ऑटोमेटिक GL शामिल है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 2WD मैनुअल ट्रांसमिशन, 2WD ऑटोमेटिक GL और 2WD ऑटोमेटिक GLS शामिल है।

जानिए ! 90 लाख की इस लग्जरी बाइक में क्या है खास

गौरतलब है कि कंपनी नें इसे भारतीय बाजार में 2005 में भी पेश किया था, लेकिन इसे मिली खराब प्रतिक्रिया के चलते कंपनी नें इसकी बिक्री को बंद कर दिया था। कंपनी इसे अब नए बदलाव के साथ लेकर आई है। जो कि इसे बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया दिला सकते है। फिलहाल, ह्युंडई ट्यूशॉ 5 रंगों - प्योर व्हाइट, सिल्वर, स्टार डस्ट, फैंटम ब्लैक और वाइन रेड में उपलब्ध होगी।

इंजन की बात करें तो ये एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। गाड़ी में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 152 बीएचपी का पावर और 192Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 182 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।  

सर्दियों में दमकती त्वचा के लिए रखे इन बातों का ख्याल

स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपनाये ये योगासन

होंडा सीबीआर 250आर लिमिटेड एडिशन की बुकिंग शुरू



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.