डस्टर का Extreme वेरिएंट इन फीचर्स से है लैस

Samachar Jagat | Friday, 09 Dec 2016 08:20:02 AM
duster Extreme variants are equipped with these features

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की जानी मानी कंपनी रेनो नें कुछ समय पहले ही वैश्विक स्तर पर डस्टर के Extreme वेरिएंट को उतारा है। कंपनी के इस शानदार और दमदार वेरिएंट को कई खूबियों के साथ उतारा गया है।

नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 1.82 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि अभी तक कंपनी नें इसे भारतीय बाजार में पेश नहीं किया है। ना ही इसके यहां पेश किए जाने की अभी तक कोई जानकारी मिली है। लेकिन संभावना है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी पेश कर सकती है। कंपनी नें इसे सबसे पहले ब्राजिलियन ऑटो बाजार में उतारा है। यहां कंपनी नें इसे 2.0 पेट्रोल इंजन और एथेनॉल फ्यूल के साथ पेश किया है।

जेएलआर की बिक्री में दो प्रतिशत वृद्धि

इस कार में कंपनी नें कई नए बदलावो और टेक्नॉलोजी को शामिल किया है। जो इसे वाकई में एक लुभावना लुक दे रही है। कंपनी नें इसे नए बंपर के साथ इंटीग्रेटेड पावर रेंच, रुफ माउंटेड एग्जॉस्ट, रुफ माउंटेड कैरियर, रुफ रेल्स, एलईडी लाइट टोईंग हुक, हैंडलैंप क्लस्टर और व्हील रेड हाइलटर को शामिल किए गए है। डैशबोर्ड पर एक्सट्रीम बैजिंग और स्टीयरिंग व्हील और थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट पर ‘4डब्ल्यूडी’ बैजिंग दी गई है।

इस टायर की कीमत सुनकर उड़ जाएगें आपके भी होश

भारतीय सेना से रिटायर होगी मारुति जिप्सी, रिप्लेस करेगी टाटा सफारी स्टार्म

इस कार को देखकर दिल कह उठेगा वाह क्या कार है...



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.