बीएस 3 वाहनः अनिश्चितता के माहौल से निवेश होगा प्रभावितः सियाम

Samachar Jagat | Wednesday, 12 Apr 2017 10:20:45 AM
BS3 vehicles:Investment will be affected by uncertainty: Siam

सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद करीब 5,000 करोड़ रुपए के बीएस 3 मानक वाले वाहन बिक नहीं पाए हैं। शीर्ष अदालत ने बीएस 3 वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने बताया की इस तरह के अनिश्चितता के माहौल से इस क्षेत्र में निवेश प्रभावित हाेगा। 

शीर्ष अदालत ने एक अप्रैल से बीएस 3 वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर रोक लगा दी है। इससे करीब 20,000 करोड़ रुपए मूल्य के आठ लाख वाहन प्रभावित हुए हैं। 

सियाम के महानिदेशक के मुताबिक बीएस 3 वाहनों की 1.2 लाख इकाइयां बिक नहीं पाई हैं। मूल्य के हिसाब से यह 5,000 करोड़ रुपए की बैठती हैं। ज्यादातर ऐसे वाहन डीलरों के पास खड़े हैं। 

उन्होंने कहा कि दोपहिया कंपनियां भारी छूट की पेशकश के जरिए ऐसे वाहनों को बेचने में सफल रहीं।  उन्होंने यह भी बताया कि छूट की वजह से विशेष रूप से दोपहिया कंपनियाें को 1,200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.