बजाज ने अपनी आने वाली 400 सीसी वाली बाइक का प्रोडक्शन किया शुरु

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 03:39:47 PM
Bajaj has started production of its upcoming 400-cc bike

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज नें अपनी नई बाइक 400 सीसी का प्रोडक्शन शुरु कर दिया है। कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में पेश करनें वाली है। जानकारी के मुताबिक इस कंपनी की इस 400 सीसी वाली बाइक अगले महिनें तक बाजार में पेश करनें की योजना पर कंपनी कार्य कर रही है।

2017 में हुंडई क्रेटा इन शानदार फीचर्स के साथ देगी भारत में दस्तक

कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 1.5 लाख से 1.7 लाख रुपए के आस-पास बाजार में पेश करेगी।  आपको बता दें कि कंपनी ने इसका उत्पादन शुरु कर दिया है। कंपनी के चाकन प्लांट में इस बाइक का प्रॉडक्शन शुरू हो गया है। गौरतलब है कि कंपनी नें इस बाइक को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।

मारुति नें अक्टूबर में बेंची रिकॉर्ड तोड़ कारें

कंपनी नें दावा किया है कि यह बाइक अब तक की सबसे पावरफुल बाइक होगी। आपको बता दें कि शुरुआत से लेकर अब तक इस बाइक का नाम कई बार बदला जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि बाइक के अधिकारिक नाम की घोषणा, उसके लॉन्च के साथ ही की जाएगी। इस बाइक की खास बात यह है कि इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा।

बजाज अगले महिनें पेश करेगी पल्सर 400 क्राटोस

कब महिलाएं नहीं लेती सेक्स में रुचि?

किशोर का यौन उत्पीडऩ करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.