बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 15 प्रतिशत घटा

Samachar Jagat | Thursday, 18 May 2017 05:25:02 PM
Bajaj Auto Q4 net dips 15 pc to Rs 802 crore on lower sales

नई दिल्ली। बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 15.48 प्रतिशत घटकर 802 करोड़ रुपए रहा। कंपनी की बिक्री कम होने से लाभ घटा है।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कंपनी को 949 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल आय 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 5,506 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,967 करोड़ रुपए थी।

पुणे की कंपनी ने चौथी तिमाही में 7,87,627 दो पहिया वाहन बेचे जो 2015-16 की इसी तिमाही के 8,72,458 के मुकाबले 9.72 प्रतिशत कम है।

कंपनी के अनुसार, कच्चे माल की लागत बढऩे तथा बीएस तीन मानकों से बीएस चार मानकों के अनुरूप वाहनों के निर्माण से भी लागत बढ़ी है।

पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,828 करोड़ रुपए रहा जो 2015-16 के 3,930 करोड़ रुपए के मुकाबले 2.59 प्रतिशत कम है।

कंपनी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में 24,310 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 में 24,957 करोड़ रुपए थी।

बजाज ऑटो ने 2016-17 में 36,65,950 इकाइयां बेची जो इससे पूर्व वित्त वर्ष के 38,93,581 इकाइयों के मुकाबले 5.84 प्रतिशत कम है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2016-17 के लिये प्रतिशत शेयर 55 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.