इन तरीकों को अपनाकर अपनी कार को बनाए सुगंधित

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 02:02:18 PM
Adopting these methods maintain your car smelling

अक्सर देखा गया है कि अच्छी अच्छी कंपनियों के कार परफ्यूम का यूज करनें के बाद भी कार में से अजीब सी स्मेल आती रहती है। जो आपको कार चलानें में बाधा पहुंचाती है। इस स्मेल को दूर करनें के लिए कई ऐसे उपाय है जिन्हें करना बेहद जरुरी होता है। तो आइए जानते है उन तरीकों को जो आपकी कार को हमेशा के लिए महकाएगें।

जगुआर की एफ-पेस है इन फीचर्स से लैस जानिए...

= ध्यान देने की बात ये है कि आपके द्दारा जो फ्रेंग्रेंस कार में इस्तेमाल किया जाता है वह कार के किस स्थान पर आप यूज कर रहे है। ये आवश्यक है कि कार में आप उसी जगह रखें जहां पर आपको लगता है उसकी फ्रेंग्रेंस ज्यादा आएगी।

= सप्ताह में एक बार कार को अंदर से साफ जरुर करें। इस बात का जरुर ध्यान रखें कि गंदे जूते लेकर गाड़ी में न चढ़ा जाए।

2017 में हुंडई क्रेटा इन शानदार फीचर्स के साथ देगी भारत में दस्तक

= ग्लास क्लीनर से कार के सभी ग्लास साफ करें जब ग्लास साफ हो जाए तो विंडो डाउन करके हवा को गाड़ी के अंदर जानें दें।

= कार में से स्मेल ना आए इसके लिए आवश्यक है कि आप डेली कार से उन वस्तुओं को निकाल के फेकिएं जिन्हें अक्सर बच्चें या बड़ों द्दारा कार में ही छोड़ दिया जाता है। क्योंकि गंदगी और बदबू फैलानें में इनका हाथ जरुर होता है।

= जहां तक हो कोशिश करिए कि स्प्रे का इस्तेमाल भी करें। उस स्प्रे का एसी सिस्टम की तरफ भी इस्तेमाल करें क्योंकि अकसर उधर से भी अजीब गंध आती है।

मारुति नें अक्टूबर में बेंची रिकॉर्ड तोड़ कारें

बजाज अगले महिनें पेश करेगी पल्सर 400 क्राटोस

कब महिलाएं नहीं लेती सेक्स में रुचि?

किशोर का यौन उत्पीडऩ करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.